लखीसराय, जून 17 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि लखीसराय में भीषण गर्मी से बेहाल लोग राहत की तलाश में तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। जहां संपन्न वर्ग के लोग वाटर पार्क और एसी रूम का सहारा लेते हैं, वहीं गरीब तबके के बच्चों के लिए गंदा पोखर ही 'वॉटर पार्क बन गया है। जिले के परिया पोखर में रविवार को दर्जनों बच्चे नहाते हुए देखे गए, जो गर्मी से राहत पाने के लिए संक्रमित और बदबूदार पानी में उतरने को मजबूर हैं। करीब एक घंटे तक बच्चे पोखर में नहाकर गर्मी से राहत पाते और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते रहे। हालांकि पोखर की स्थिति अत्यंत खराब है। पानी पूरी तरह गंदा, सड़ांध से भरा और कीचड़युक्त है। पोखर के चारों ओर झाड़ियां, काई और कचरे का अंबार लगा हुआ है। कई महीनों से इसकी सफाई नहीं की गई है। इससे संक्रमण और जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासिय...