बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- गरीबों का निवाला छीनने के लिए लाया गया नया बिल : एनी सीपीआई बिल वापस कराने की मांग को लेकर 22 को पूरे देश में करेगी प्रदर्शन 20 साल पहले वाम दलों के दबाव में सरकार ने लाया था मनरेगा बिल फोटो 19 शेखपुरा 01 - शेखपुरा में शु्क्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में सीपीआई महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव एनी राजा व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीपीआई की राज्य परिषद की बैठक में शामिल होने शेखपुरा आयीं महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव व सीपीआई की राष्ट्रीय सचिव एनी राजा ने शुक्रवार को कहा कि गरीबों का निवाला छीनने के लिए मोदी सरकार ने वीबी जी राम जी बिल लाया है। शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि 20 साल पहले वाम दलों के दबाव में सरकार ने मनरेगा बिल लाया था, जिसमें पहली दफा महिला और पुरुषों को ब...