दरभंगा, दिसम्बर 3 -- दरभंगा,। दरभंगा सहित पूरे बिहार में गरीबों के आशियाना व रोजी-रोजगार के धंधे पर अतिक्रमण के नाम पर चल रहे बुलडोजर के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान के तहत भाकपा (माले) जिला कमेटी, खेग्रामस व बिहार राज्य व्यवसायिक महासंघ के बैनर तले डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी बुलडोजर पर रोक लगाओ, पर्चा दो, रोजी-रोजगार की सुरक्षा दो, बिना पुर्नावास के गरीबों के घर उजड़ना बंद करो, जगह-जगह वेंडिंग जोन का निर्माण करो, फुटपाथ दुकानदारों को नगर निगम से दुकान बनाकर आवंटन के बगैर उजाड़ने पर रोक लगाओ आदि नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन का नेतृत्ल भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य सह एपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, जिला स्थाई समिति सदस्य अशोक पासवान, एक्टू जिला अध...