नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार झुग्गी-झोपड़ी वालों के आशियाने उजाड़कर गरीब विरोधी होने का सबूत दे रही है। गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी कानून के अनुसार जनसंख्या के अनुपात में दिल्ली के पांच लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को लाइसेंस देना था, लेकिन न तो आम आदमी पार्टी और न ही भाजपा सरकार ने इन्हें लाइसेंस दिया। उल्टा इन्हें उजाड़ा जा रहा है। यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं का झुग्गी बस्तियों में रात बिताना और रेहड़ी-पटरी वालों का हितैषी बनना सिर्फ ढकोसला साबित हुआ है। क्योंकि, भाजपा सरकार द्वारा रेहड़ी-पटरी वालों और गरीब झुग्गीवालों को उजाड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। भाजपा ने सत्ता में आते ही पहले से ही कमरतोड़ महंगाई और र...