महाराजगंज, मार्च 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। ये बातें यंग हेल्प फाउंडेशन टीम के वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक सचिव कमलेश वर्मा ने कही। अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि टीम द्वारा 17 से अधिक गरीब लड़कियों की शादियों में सहयोग किया गया है। इसके अलावा बीमार व्यक्तियों को आर्थिक मदद, बेटियों को शिक्षा तथा अन्य कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य गरीब परिवार के घर में जाकर राशन सहित शादी के लिए अन्य जरूरतमंद चीजें उपलब्ध कराते हैं। महामंत्री रवींद्र जैन ने कहा कि यंग हेल्प फाउंडेशन गरीबों के मदद के लिए बनी हुई है। संसार में जन्म लिए हुए हर व्यक्ति को जितना हो सके गरीब की मद...