सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- डुमरियागंज, हिन्दुतान संवाद मंडल कमीशन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले स्व बीपी मंडल की जयंती डुमरियागंज में औसानपुर रोड स्थित सपा कार्यालय पर मनाई गई। विधायक सैयदा खातून ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों को हक दिलाने के लिए बीपी मंडल ने पूरे जीवन संघर्ष किया। उनके योगदानों को बुलाया नहीं जा सकता है। सोमवार को जयंती अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक सैयदा खातून ने कहा कि बिहार के पूर्व सीएम एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष रहे स्व बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल ने निस्वार्थ सेवा भाव से गरीब, कमजोर व पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों को दिलाने वाली रिपोर्ट तैयार की थी। वह बहुत ही मुफीद साबित हुई। उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्हें पिछड़ा वर्ग नायक के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा। घिसियावन यादव ने कहा कि अन्य...