गढ़वा, नवम्बर 10 -- कांडी, प्रतिनिधि। कहते हैं हुनर को पहचान की जरूरत नहीं होती, बस एक मौका चाहिए चमकने का। प्रखंड के पतरिया गांव की रहने वाली अंजलि कुमारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 12 वीं की छात्रा है। वह आज इस कहावत को सच साबित कर रही हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद अंजलि ने अपनी कला से सबका दिल जीत लिया है। अंजलि बचपन से ही चित्रकला में गहरी रुचि रखती है। उसकी पेंटिंग्स में जीवन की सरलता, भावनाओं की गहराई और रंगों की कहानी झलकती है। उंगलियों और ब्रश की मदद से कागज पर जब वह रंग बिखेरती है तो साधारण चित्र नहीं, बल्कि भावनाओं से भरे जीवंत दृश्य सामने आ जाते हैं। सिर्फ पेंटिंग ही नहीं, अंजलि मूर्तिकला और सिलाई-कढ़ाई में भी माहिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...