बस्ती, फरवरी 24 -- बस्ती। कैली हॉस्पिटल के पास स्थित फिनिक्स पब्लिक स्कूल की नई शाखा का रविवार को मुख्य राजस्व अधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा हमें वह पंख देती है, जिससे गरीबी जैसा अभिशाप दूर हो जाता है। अच्छी शिक्षा गरीबी को खत्म कर देती है। प्रबंधक डॉ. विनायक जायसवाल ने कहा कि यह कदम सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने का अटूट प्रतिबद्धता का उत्सव है। विद्यालय की छात्रा सुमैया, अलशिफा, संस्कृति, आकर्श, जागृति, कृशिका, शिव, यश, तपश्यम आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विधायक संजय जयसवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने स्कूल प्रबंधन के प्रयास को सराहा। एकडमिक इंचार्ज निमित विशनानी, प्रधानचार्य डॉ. कुशा जयसवाल, जेडी यादव, निलेश पांडेय, कोऑर्डिनटेर निकिता विशनानी...