सीतामढ़ी, जून 17 -- शिवहर,हिप्र। भाजपा के शिवहर नगर मंडल इकाई द्वारा सोमवार को शिवहर नगर के एक मैरिज हॉल के सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सेवा ,सुशासन एवं गरीब कल्याण के कार्य से संबंधित संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के प्रभारी वह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ नूतन माला सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है। उन्होंने गरीबी उन्मूलन के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं। वही पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को सम्मान देते हुए लोकसभा तथा विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण दिया। साथ ही घर-घर शौचालय उपलब्ध कराया एवं गरीबों को 5 लाख तक मुख्य इलाज की सुविधा दी। 5 वर्षो...