मधुबनी, जून 22 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस और आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन, जो झंझारपुर से होकर गुजरने वाली मुख्य लंबी दूरी की ट्रेनें हैं, लगातार घंटों देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है और उन्हें जिल्लत झेलनी पड़ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, आनंद विहार-सहरसा 05578 गरीबरथ स्पेशल 17 घंटे की भारी देरी से शनिवार कोआधी रात के बाद झंझारपुर आई। जबकि इसे सुबह सवा छह बजे ही पंहुचने का समय है। सप्ताह में एक दिन अमृतसर से कटिहार के बीच चलाई जा रही ट्रेन नम्बर 05735 एक्सप्रेस 18 घंटे लेट से रविवार को दोपहर में झंझारपुर पंहुची। ट्रेनों के इस अनियमित परिचालन से यात्रियों का ...