बरेली, अक्टूबर 1 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर और लखनऊ मंडल में ब्लॉक के चलते मंगलवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। काठगोदाम गरीबरथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रही। कुंभ, उदयपुर, अमृतसर गरीबरथ समेत कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते रात तक 72 लोगों ने टिकट कैंसिल कराकर यात्रा को रद कर दिया। रेल अधिकारियों का कहना है, हर सेक्शन में ब्लॉक चल रहे हैं। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ आदि जगह ट्रैक पर काम चल रहे। इसलिए अप लाइन लखनऊ की ओर से आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। मंगलवार को 12209 काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस निरस्त रही। 12369 देहरादून कुंभ एक्सप्रेस सवा घंटा, 19602 उदयपुर एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से सुबह सात बजे न आकर 11 बजे पहुंची। 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस 2.20 घंटे देरी से आई। और कई ट्रेनों ने इंतजार ...