मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- सरैया। 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी गरिमा को सरैया का एसडीपीओ बनाया गया है। इससे आमलोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर एक नई उम्मीद जगी है। सख्त, ईमानदार और निडर अधिकारी के रूप में उनकी पहचान है। प्रशिक्षण के दौरान गरिमा ने तीन महीने तक सरैया थाने में बतौर प्रशिक्षु पदाधिकारी के रूप में काम किया था। उनके नेतृत्व में जाम की समस्या का स्थायी समाधान हुआ था। सरैया क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू कारोबार पर पूरी तरह रोक लग गई थी। सरैया अनुमंडल में सरैया, जैतपुर, करजा, पारू, देवरियाकोठी, साहेबगंज थाना और राजेपुर ओपी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...