मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- बोचहां। गरहां थाना क्षेत्र के एक गांव से दो किशोरी लापता हो गई। दोनों सगी बहनें हैं। मामले को लेकर परिजन ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही चार लड़कों को आरोपित किया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर से दोनों बहनें लापता हैं। एक बहन गरहां थाना क्षेत्र से और दूसरी बहन मुजफ्फरपुर के मारीपुर इलाके से लापता हुई है। थानेदार अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...