मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- बोचहां। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर गरहां थाने के सामने बुधवार की रात ट्रक की ठोकर से युवक की मौत हो गई। वह सड़क किनारे पैदल जा रहा था। उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा। शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक एसकेएमसीएच में रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...