मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरहां थाने के माहपुर वार्ड 14 में रविवार की शाम खेत में बिजली के तार जोड़वाने के दौरान युवक को सीने में दर्द हुआ। आनन-फानन में परिजन राजू मंडल (32) को शहबाजपुर स्थित एक झोला छाप के पास ले गया। वहां पर दवा देने के बाद युवक को राहत मिली। इस बीच किसी ने भगत के पास ले जाने की सलाह दी। वहां ले जाने के बाद भगत ने अस्पताल ले जाने की बात कही। परिजन निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। युवक के मुंह, नाक और कान से खून निकला हुआ था। पिता गणेश मंडल ने बताया कि राजू के सीने में दर्द हुआ तो उसे शहबाजपुर ले जाया गया। वहां झोला छाप से दवा ली। कुछ देर राहत मिली, इसके बाद युवक की तबीयत खराब हो गई। ग्रामीणों की सलाह पर बेहोशी की हालत में पुत्र को हथौड़ी के समीप ताराजीवर गांव...