मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। गरहां थाने की कफेन पंचायत में मंगलवार दोपहर पंचायत के दौरान कैलाश पासवान के पुत्र सुजीत पासवान, उसकी पत्नी एवं परिजन आपस में मारपीट करने लगे। बचाव में आए मुखिया की पिटाई कर दी। मामले को लेकर मुखिया शिव कुमार महतो ने गरहां थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पंचायत में प्रतिनिधि एवं समाज के लोग बैठे थे। इसी बीच कैलाश पासवान के पुत्र सुजीत, उसकी पत्नी एवं परिजन आपस में मारपीट करने लगे। छुड़ाने के लिए आगे बढ़े तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। थानेदार अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...