पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रखंड के सिदपुर मौजा स्थित गर्मकुंड में आगामी 14 जनवरी से लगने वाले प्रसिद्ध गरमपानी मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की दुकानें एवं सांस्कृतिक मनोरंजन के संसाधनो का लगना शुरू हो गया है। इस मौके पर यहां विभिन्न तरह के बंगला, संथाली एवं हिन्दी में आयोजित होने वाली जात्रा, बुगीबूगी डांस एवं अन्य मनोरंजन के पंडाल लगना शुरू हो गया है। विभिन्न तरह के तारामाची, ब्रेक डांस भी लगना शुरू हो गया है। विदित हो कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर इस गरम कुंड में स्नान एवं उपासना के लिए झारखंड सहित बिहार व बंगाल से लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है और लोग सामूहिक डुबकी लगाते हैं। पवित्र स्नान के बाद यहां स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमा में पूजा-अर्चना...