प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- कुंडा। कृपालु धाम मनगढ़ में रविवार को जगद्गुरु भक्ति परिषद की ओर से इलाके के 95 स्कूलों के बच्चों को गरम कपड़े, खाने पीने का सामान वितरित किया गया। भक्ति धाम मनगढ़ में डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने रविवार को इलाके के 95 स्कूलों के करीब 7000 बच्चों को गरम कपड़े, खाने पीने के सामान समेत अनेक उपहार दिया। यह वितरण कार्यक्रम जगदगुरु कृपालुजी की ओर से शुरू किए गए वितरण कार्यक्रम की परंपरा का हिस्सा है। उपहार पाकर इलाके से आए बच्चों के चेहरे पर खुशी के भाव दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...