जहानाबाद, फरवरी 17 -- जिले में 817 क्विंटल विभिन्न फसलों का बीज वितरण करने के लिए लक्ष्य 2183 किसानों ने विभिन्न फसल के बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन अरवल, निज प्रतिनिधि। गरमा फसल लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में 817 क्विंटल विभिन्न फसलो का बीज वितरण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित है। जनवरी माह के तीसरे सप्ताह से किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। अब तक 2183 किसानों ने विभिन्न फसल के बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। परंतु अब तक बीज जिला में उपलब्ध नहीं हो सका है। इस संबंध में जिला कार्यालय कृषि समन्वयक राजीव कुमार ने बताया कि जिले में मक्का का 380 क्विंटल, मूंग का 351, उरद का 70, मूंगफली का 12.5, तिल का 1.6, चिन्ना का 3.20 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य विभाग को भेजा गया है। लक्ष्य के मुताबिक बीज वितरण के लिए सर्टि...