गोंडा, जुलाई 25 -- करनैलगंज, संवाददाता। नगर के सर्राफा दुकान में हुई चोरी की वारदात को लेकर गुरुवार देर शाम सर्राफा एसोसिएशन की एक अहम बैठक गाड़ी बाजार स्थित अध्यक्ष महेश कुमार उर्फ पिंटू मिश्र के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक में 22 जुलाई को महेश ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी के जल्द खुलासे की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से स्वयं कमान संभालकर जांच कराने की अपील की गई। बैठक में सराफा एसोसिएशन के सदस्यों ने विगत वर्षों में हुए विश्वनाथ शाह के प्रतिष्ठान से लगभग दो करोड़ रुपये की सोना-चांदी लूटकांड की सफल जांच का जिक्र करते हुए कहा कि जब इतना बड़ा मामला सुलझ सकता है, तो मौजूदा चोरी का भी जल्द खुलासा संभव है। उन्होंने कहा कि एसपी जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों को न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। बताते चलें कि बाबा हरिद...