नैनीताल, जनवरी 11 -- गरमपानी। रातीघाट-बेतालघाट स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में एक महिला घायल हो गई। धनियाकोट से खैरना की ओर आ रही कार का चालक खैरना के पास वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे बनी दीवार से जा टकराई। हादसे में कार सवार 40 वर्षीय राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने महिला को कार से बाहर निकाला और निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत स्थिर बताते हुए उन्हें घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...