बरेली, सितम्बर 24 -- बरेली। इनरव्हील क्लब आफ बरेली वेस्ट वेव्स की तरफ से मंगलवार को बरेली क्लब क्लाउड 9 में डांडिया-गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं ने गरबा पर जमकर डांस किया। डांडिया पर रात तक पारंपरिक परिधान में महिलाएं नाचती रहीं। कार्यक्रम की मेजबानी आशा, शोकि, रुचि, पूनम, विनिता, संजना और काकली ने की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोनिका डांस ग्रुप की प्रस्तुति रही। इस मौके पर महिलाओं के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहा और संगीता पंक्चुअलिटी विनर रहीं। ग्रुप गेम में अंजिता, रचना, पारुल, शीबा, पूजा और शिल्पा विजेता रहीं। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष पारुल गोयल, शीबा अग्रवाल, रंगोली, महक, मालविका समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...