आगरा, अक्टूबर 1 -- नवरात्र महोत्सव के पावन अवसर पर आई सर्व खुशियों के पल संस्था द्वारा बुधवार को खंदारी बायपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी भगवती की प्रतिमा के समक्ष दीप श्रृंखला सजाकर और माँ की आराधना के साथ किया गया। संयोजक अनुराग जैन ने बताया कि संस्था की स्थापना जीवन संध्या में पहुंच चुके वरिष्ठ नागरिकों को नई ऊर्जा, उत्साह और जीवन में आनंद का अनुभव कराने के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में संस्था से 105 से अधिक वरिष्ठ सदस्य जुड़े हुए हैं, जो युवाओं की तरह उत्साह और उमंग से परिपूर्ण होकर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। नवरात्र उत्सव में सदस्यों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिनकी गूंज से वातावरण भक्तिमय और आनंदमय बन गया। इसके बाद स...