रामपुर, अक्टूबर 4 -- कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब की ओर से शुक्रवार को एक होटल में नवरात्रि गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में क्लब के सभी सदस्य और महिलाओं ने गरबा नृत्य कर उत्सव का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान कपल गेम, फन गेम, वन मिनट, स्पेशल हाऊजी भी खेलें गए। डांडिया गेम महिलाओं में सुनीता और पुरुषों में डॉ ब्रिजेंद्र एवं अनंत रनर रहे। इस अवसर पर सुनीत गुप्ता अध्यक्ष, जितेंद्र गुप्ता सचिव एवं, शोभित नयना, राकेश, अनीता, शनील, शिवी, अमितोष चांदीबाला, आशु, रुचि गुप्ता, राजेंद्र, अमित, पूजा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...