मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। गुजराती मोहल्ला स्थित दाऊ जी की हवेली में अखंड भूमंडलाचार्य जगत गुरु महाप्रभु बल्लभाचार्य का अवतरण दिवस मनाया गया। इसमें शुक्रवार सुबह मुख्यानी एवं अशोक कुमार द्विवेदी ने ठाकुर जी को केसर स्नान कराकर महाप्रसाद वितरित किया। हवेली में भजन संध्या आयोजित की गई। इसमें श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से ठाकुर जी की महिमा का गुणगान किया। गुजराती समाज का परंपरागत गरबा हुआ। मनमोहन पोरवाल ने वैष्णवों को केसरी उपर्णा उढ़ाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। डा. देवेंद्र गुजराती, भरत पोरवाल, जगमोहन पोरवाल, दीपक शर्मा, राजू टंडन, चंद्र प्रकाश, विकास रस्तोगी, दीपू मल्होत्रा, अवतार कृष्ण,हंसा मेहता, सीमा, शैली,छवि, साधना,सरिता, सुरभिममता, रोली, चांदनी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...