गिरडीह, सितम्बर 27 -- जमुआ, प्रतिनिधि। मिर्जागंज में डांडिया और गरबा की धूम रही। बच्चियों ने ऐसा समा बांधा कि लोग बस झूमते रहे। पंखिया... रे पंखिया, चलो बुलावा आया है...शारदा भवानी... चलो गरबा खेले... जैसे गीतों की धुन पर शुक्रवार रातभर लोग गरबा व डांडिया करते रहे। मौका था मिर्जागंज-बदडीहा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में मां की चतुर्थ पूजा। रात भर चले गरबा डांडिया के कार्यक्रम में स्थानीय बच्चियों और युवकों ने अपने हुनर और प्रतिभा से ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग बस झूमते रहे। नवरात्रा की प्रथम पूजा से शुरू डांडिया, गरबा के कार्यक्रम का शुक्रवार को फाइनल था। पूजा समिति द्वारा इसके लिए एक जज मंडली भी बनाई थी जिसमें समिति के महासचिव बिजय चौरसिया, कोषाध्यक्ष संतोष साव और आमंत्रित सदस्य मनीष कुमार थे। बताया कि बच्चों के ड्रेस सेलेक्शन, गीत सेलेक्शन,...