वाराणसी, अक्टूबर 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भारत विकास परिषद काशी प्रांत-एनसीआर-2 की ओर से महमूरगंज में नवरात्र उत्सव एवं डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं से ओतप्रोत आकर्षक परिधानों में सभी आयु वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए। युवक-युवतियों में विशेष उत्साह दिखा। कार्यक्रम में सबसे पहले माता की स्तुति की गई। इसके बाद पारंपरिक गीतों पर गरबा और डांडिया नृत्य आरंभ हुआ। इस दौरान वातावरण भक्तिमय के साथ उल्लासपूर्ण रहा। प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने कहा ऐसे आयोजन से भारतीय संस्कृति का ऊंचाइयां मिलती हैं। स्वागत जिला समन्वयक हरीश वालिया ने किया। इस दौरान प्रवीण कुमार पटेल, हिना मेहरोत्रा, नंदनी सिंह, राकेश मिढ़ा आदि की प्रमुख मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...