हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। झंकार डांस एकेडमी की ओर से ज्वालापुर में आयोजित गरबा और डांडिया रास का का शुभारंभ मेयर किरन जैसल, आचार्य करुणेश मिश्र ने दीप जलाकर किया। वहीं, पीएसी में डांडिया नाइट का शुभारंभ 40वीं वाहिनी पीएसी की कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने किया। ज्वालापुर में एकेडमी की संचालिका अर्चना तिवारी वर्मा और स्वाति वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान मॉम डॉटर प्रतियोगिता में साक्षी अरोड़ा और उनकी बेटी अनायका अरोड़ा, मिस डांडिया प्रतियोगिता में दिया सैनी और मिसेज डांडिया प्रतियोगिता में प्रियंका उपाध्याय प्रथम रही। इस अवसर पर उपमा मिश्र, रश्मि चौहान, मनीषा जग्गा, ललिता चौहान, संगीता गुप्ता, साधना शर्मा, हर्षिता चौधरी, कविता धीमान, रश्मि धीमान, ललितेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

हि...