बागेश्वर, नवम्बर 17 -- शहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाईस्कूल भगरतोला का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। शुभारंभ करते हुए दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के विकास के लिए आठ लाख रुपये की घोषणा की। विद्यालय में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री बिष्ट ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत से ही आज भगरतोला जनपद में सर्वाधिक छात्र संख्या वाला जूहा है। उन्होंने विद्यालय के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख किशन बोरा ने दो लाख रुपये देने की घोषणा की। जिला पंचायत सदस्य भास्कर बोरा ने विद्यालय के विकास के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। प्रधानाध्यापक महेश पंत ने विद्यालय की रूपरेखा प्रस्तुत की। ब...