महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में मानसून के दस्तक के बाद खंड बारिश देखने को मिल रही है। दिन में कभी धूप तो कभी बदली के अलावा कहीं हल्की तो कहीं कुछ देर के लिए मूसलाधार बारिश से किसानों को राहत मिली है। हवा में नमी अधिक होने से बदली के बाद चटक धूप से चुभन महसूस हो रही है। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच जिला आपदा राहत प्रबंधन ने अगले छह दिन में वर्षा के पूर्वानुमान के साथ मौसम की चेतावनी जारी की है। जिला आपदा विशेषज्ञ चंदन कुमार द्विवेदी ने बताया कि अगले छह दिन में जिले में कुछ स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 11 जुलाई तक जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ मेघ गर्जना व वज्रपात का येलो अलर्ट जारी है। लोगों से अपील है कि मेघ गर्जना के मौसम को देख कर ही बाहर निकलें। बचाव के सभी जरूरी दिशा निर्...