गोरखपुर, मई 2 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी यूपी में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया। झमाझम बारिश के बीच कई जगहों पर बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। इस दौरान जिले में 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अफगानिस्तान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण अगले तीन दिनों तक आसमान में बादलों मौजूदगी बनी रहेगी। तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गरज-चमक के साथ छीटें पड़ सकती है। गुरुवार को मौसम ने तेजी से रंग बदला। तड़के आसमान में बादलों का रंग गहरा काला हो गया। करीब 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। गरज-चमक के साथ गोरखपुर के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई है। इस दौरान जमकर बिजली कड़की। शहर के मोहद्दीपुर, रामगढ़ झील, चिड़ियाघर, सहारा इस्...