मेरठ, जून 12 -- नौचंदी मेला पटेल मंडप में जिला प्रशासन के आदेशानुसार हो रहे माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी रेनू सिंह, हेमलता, सरबजीत कपूर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। त्रिशला देवी कनोहर लाल कन्या इंटर कॉलेज साकेत की छात्राओं द्वारा देशभक्ति सामुहिक नाटक प्रस्तुत किया। एकल छात्रा द्वारा देशभक्ति भाषण पर प्रस्तुति दी। एकल नृत्य गरज गरज आज मेघ झनन झनन छायो रे पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। सामुहिक नृत्य नाटिका तिनका तिनका था हमने संवारा अपनी वो माटी और घर बारा पर नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ विनीता, डॉ विभा और डॉ उदित भटनागर ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। नगर निगम की ओर से छात्राओं ...