भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 मई तक जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। सापेक्ष आर्द्रता सुबह 6.40 बजे 93 प्रतिशत जबकि 1.40 बजे दोपहर 80 प्रतिशत रही। पूरबा हवा 8.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। यह जानकारी बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ. बिरेंद्र कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...