समस्तीपुर, अगस्त 3 -- सरायरंजन। सरायरंजन में शुक्रवार की रात से गरज के साथ बारिश हो रही है। इससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मुसरीघरारी नगर पंचायत के मुसरीघरारी पटोरी सड़क पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर सड़क किनारे के दुकानदारों ने बताया की सड़क पर लगे पानी में वाहन की आवाजाही से दुकान और कपड़ों पर पानी के छींटे पड़ते हैं जिसके कारण कपड़े खराब हो जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया की सड़क पर पानी लगने का कारण यह है कि मुसरीघरारी नगर पंचायत के द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है। जब से मुसरीघरारी नगर पंचायत बना है तब से इस नगर पंचायत की हालात और खराब हो गयी है। यहां इस नगर पंचायत में सरकार द्वारा आने वाले सरकारी रुपयों का बंदरबांट हो रहा है। स...