उरई, नवम्बर 9 -- कदौरा। एनजीटी के आदेश पर नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। रविवार को दूसरे दिन भी नगर पंचायत टीम ने अधिकारियों के साथ अभियान चलाकर जेसीबी से तालाब समीप बने अवैध कब्जों को सख्ती के साथ ढहा दिया। कदौरा नगर पंचायत में कुल 12 तालाब है। अधिकतर तालाबों पर अतिक्रमण है। शिकायत पर एनजीटी ने कार्रवाई के निर्देश दिए है। रविवार को नगर पंचायत की टीम अंबेडकर नगर स्थित तालाब पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और चेतावनी के बाद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। कई लोगों ने विरोध किया लेकिन प्रशासन ने नहीं सुनी। तालाब किनारे बने अस्थायी ढांचे, टीन शेड, और प्लेटफॉर्म गिराए गए। कुछ जगहों पर तो वर्षों पुराने अतिक्रमण को भी हटाया गया। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अंबेडकर नगर में अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया है। 32 जग...