बागेश्वर, फरवरी 14 -- गरुड़। आगरकोट के ग्रामीण सड़क मार्ग के लिए आक्रोशित हैं। हाल में सोशल मिडिया में आगरकोट सड़क मार्ग को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे दलित बाहुल्य क्षेत्र की अनदेखी का वीडियो सामने आया है। सड़क नहीं होने से स्कूल जाने वाले बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। छत्यानी तथा आगरकोट में जिलाधिकारी का भ्रमण करवाएंगे। छत्यानी के प्राथमिक स्कूल के पास आगनवाड़ी भवन की स्थिति भी बदहाल है। विभाग ने आज तक ध्वस्तीकरण के आदेश नहीं दिए हैं। इस मुद्दे को लेकर भी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक महीने के अंतर्गत सड़क मोटर मार्ग के संदर्भ कुछ नहीं हुआ तो अनुसूचित परिवार...