गया जी, जून 13 -- गया जी में घर का विवाद सड़क पर आ गया। जब भाभी से झगड़कर ननद बिजली के खंभे पर चढ़ गई। जिसमें करंट संप्लाई हो रहा था। इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी गई, तब कहीं जाकर बिजली कटवाई गई, तब कहीं जाकर महिला की जान बची। वहीं खंभे से उतरने ही महिला बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान अक्सर उसका अपनी भाभी से विवाद होता रहता था। ननद और भौजाई की लड़ाई से पड़ोसी तक वाकिफ थे। लेकिन शुक्रवार को ये झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। जिसके बाद गुस्से में ननद बिजली के पोल पर ऊपर तक चढ़ गई। और जान देने की बात करने लगी। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचित कर बिजली सप्लाई रोकी। यह भी पढ़ें- बेटे-बेटी की शादी से पहले समधी-समधन पहुंचे कोर्...