धनबाद, अक्टूबर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को धनबाद डीआरएम के साथ बैठक कर गया पुल से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सांसद ने कहा कि डीआरएम के साथ कई मुद्दे पर बात हुई। कहा गया है कि रेलवे जल्द एनओसी की औचारिकता पूरी करे। आईआईटी बीएचयू से वेटेड स्ट्रक्चरल ड्राइंग एवं डिजाइन को स्वीकृति के बाद कोई दिक्कत नहीं है। धनबाद की जनता की लंबी प्रतीक्षा अब समाप्त होने जा रही है। गया पुल रेलवे अंडरब्रिज, जो वर्षों से धनबाद के लिए प्रमुख जनसमस्या है, उसका शीघ्र समाधान जरूरी है। सांसद ने रेल अधिकारियों के साथ योजना को लेकर अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की। गया पुल का निर्माण न केवल स्थानीय यातायात के लिए जीवनरेखा सिद्ध होगा, बल्कि यह धनबाद की अर्थव्यवस्था, उद्योगों और आम जनजीवन से सीधे जुड़ा हुआ मुद्दा है। इस ...