गया, सितम्बर 16 -- आमस के सांवकला गांव निवासी अजीत कुमार मिश्रा को गया पश्चिमी के भाजपा जिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। यह दायित्व उन्हें पार्टी के प्रति समर्पण और बेहतर कार्यों को देखते हुए गया पश्चिमी के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने सौंपा। वर्तमान में अजीत मिश्रा शेरघाटी विधानसभा संयोजक हैं और पहले दो बार प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी मितभाषी और सक्षम कार्यशैली के कारण पार्टी में खास पहचान है। प्रदेश के नेता भी राय विमर्श के लिए उनसे संपर्क करते हैं। युवा नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके अनुभव से पार्टी को लाभ मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...