गया, जून 1 -- गया जी में प्रभु श्रीराम की कथा होगी। आश्वासन दिया हूं। जब योग और लगन होगा तो कथा हो जाएगी। गया से गयाजी का नामकरण होना बेहद सुखद है। यह कहना है विश्व प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू का। रविवार की दोपहर राजगीर से गया जी पहुंचे श्री बापू ने ऑपरेशन सिंदूर के सवाल पर कहा कि मुझसे बेहतर दूसरे लोग जानते हैं। मैं तो मानस सिंदूर कथा कहने वाला। इससे पहले राजगीर से श्रीराम कथा समाप्ति के बाद वापस लौटने के दौरान कथा वाचक पूज्य मुरारी बापू रविवार की दोपहर गया जी आए। गांधी मैदान रेडकॉस के सामने स्थित राधे-राधे भवन में श्री बापू का भव्य स्वागत हुआ। समाजसेवी शिवकैलाश डालामिया व रेणु डालमिया सहित अन्य लोगों ने स्वागत करते हुए मोरारी बापू का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। करीब आधे घंटे तक अपने शिष्यों के साथ श्री बापू रुके। गया जी आकर मोरारी बापू काफ...