गया, जून 2 -- गया जी जंक्शन पर सर्च अभियान के दौरान रेल पुलिस की टीम ने लावारिस अवस्था में पड़े छह बैग से करीब साढे 35 किलो गांजा बरामद की। इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गया जी जंक्शन परिसर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। गांजा बरामदगी के संबंध में रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि गया जी जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ व सीआईबी की टीम संयुक्त रूप से सुरक्षात्मक सर्च अभियान के दौरान एक नंबर प्लेटफार्म पर लावारिस अवस्था में करीब छह बैग पड़ा मिला। बैग के बारे में आसपास रहे लोगों से पूछताछ किए जाने पर किसी ने बैग पर अपना अधिकार नहीं जताया। इसके बाद सभी बैग को कब्जे ले लिया गया। साथ ही मजिस्ट्रेट के रूप में गया जी नगर के अंचलाधिकारी की मौजूदगी में सभी बैंग की तलाशी लिए जाने पर...