गया, अक्टूबर 3 -- गया जिला का मनाया 161 वां स्थापना दिवस रन फॉर गया का आयोजन, शाम में केक काटकर मनाया गया स्थापना दिवस 3 अक्टूबर 1865 को रामगढ़ से अलग होकर गया बना था जिला गया जी, प्रधान संवाददाता गया जिला का 161 वां स्थापना दिवस हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार की सुबह रन फॉर गया का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, पदाधिकारी और शहरवासी शामिल हुए। टावर चौक से गांधी मैदान के लिए रन फॉर गया का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। तीन अक्टूबर 1865 को रामगढ़ से अलग होकर गया जिला बनाया गया था। शुक्रवार की शाम गया कलेक्ट्रेट में केक काटकर गया का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर डीएम शशांक शुभंकर ने जिलावासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कहा गया जिला विकास के पथ पर अग्रसारित है, इसे और अधिक प्रभावी बनाने ...