गया, जुलाई 11 -- गया जंक्शन से होकर वाराणसी से मधुपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वाराणसी से खुलकर गया, किऊल के रास्ते मधुपुर तक यह ट्रेन जाएगी। रेल सूत्रों ने बताया कि 03157 मधुपुर-वाराणसी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:10 बजे मधुपुर से प्रस्थान कर शाम 5:45 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। साथ ही रात 11: 30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह 03158 वाराणसी-मधुपुर स्पेशल ट्रेन बनारस से रात 01:50 बजे चलकर सुबह 07:05 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी और नवादा, किऊल, जसीडीह होते हुए 2:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी से चलने के बाद डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी, ए एन रोड, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल , जमुई,झाझा, सिमुलतला और जसीडीह ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.