गया, अगस्त 19 -- गया जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान के दौरान छह नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दिल्ली की ओर के एफओबी के पास डरे-सहमे बैठे बच्चों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने नाम और पते बताए। एक बच्चा नालंदा के एकांगर सराय थाना क्षेत्र का और बाकी पांच गया जिले के बाराचट्टी, चरकी और शेरघाटी थाना क्षेत्रों के रहने वाले थे। सभी बच्चों को बेहतर देखभाल और सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...