गया, मई 7 -- रेल दुर्घटना की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के सफल संचालन के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को गया जंक्शन पर मॉक ड्रिल होगा। इसको लेकर तैयारी कर ली गई। गया जंक्शन के यार्ड में सुदृढ़ व्यवस्था के साथ हादसे में यात्रियों की सहायता से सम्बंधित मॉक ड्रिल को सही तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सबंधित विभागों के आधिकारिक टीम ने तैयारी की है। मॉक ड्रिल में फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, जिला व रेल प्रशासन की टीम शामिल होंगे। रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना पर आधारित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भारत सरकार व राज्य सरकार के तहत कार्यरत विभिन्न विभागों के बीच राहत व बचाव कार्य के दौरान कुशल समन्वय स्थापित करना है। रेल दुर्घटना के पश्चात गया जंक्शन रेलवे कंट्रोल रूम द्वारा एनडीआरएफ व जिला प्रशासन को सूचित किया जाएगा और उनको राह...