गया, अगस्त 30 -- गया कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के पदचर पद से सेवानिवृत्त हुए हरेराम राय को विदाई दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ.) सतीश चंद्रा ने अंग वस्त्र व विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने हरेराम जी के कार्यकाल को खूब सराहा। विभागाध्यक्ष तथा सभी शिक्षकों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए सभी ने उपहार भी भेट किया। कार्यक्रम में डॉ रामदेव प्रसाद, डॉ आशा कुमारी, डॉ मार्कण्डेय पाण्डेय, डॉ संध्या कुमारी, डॉ विशाल यादव, अमर कुमार, संतोष सिंह, मनीष सिंह व रूपा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...