गया, अगस्त 20 -- गया कॉलेज में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कालेज की एनसीसी इकाई की ओर से आयोजित शिविर में कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 18 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस सामाजिक कार्य में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व्यवसायिक पाठ्यक्रम के ओएसडी प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, एनसीसी के एन ओ डॉ. संजय तिवारी रहे। डॉ. अरुण गर्ग व डॉ. हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के सचिव रामदेव प्रसाद व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...