गया, सितम्बर 10 -- गया कॉलेज गया के मुंशी प्रेमचंद सभागार में बुधवार को कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थियों की ओर से फेयरवेल व फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया। एमसीए 2023 -25 सेशन का फेयरवेल और प्रेशर नए सत्र एमसीए 2025-27 और बीसीए 2025-28 का चयन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. डॉक्टर सतीश सिंह चंद्र , बर्सर डॉ मार्कण्डेय पांडे, ओएसडी वोकेशनल कोर्स प्रो विनोद कुमार सिंह रहे। प्राचार्य ने नए सत्र के छात्रों को अनुशासित रहने व पढ़ाई संबंधित या कोई दिक्कत हो उसके लिए खुलकर बात रखने को कहा है। इस मौके पर विभाग के शिक्षक कुमार शेखर सिंह , डॉ अमित कुमार, अविनाश कुमार, अमरजीत कुमार सत्येंद्र कुमार , डॉ जीनत , डॉ अश्वनी कुमार, सूर्यमणि कुमार, उस्मान गनी , शंभू कुमार सहित कर्मचारी अनंत कुमार, मुकेश कुमार तिवारी, श्वेता ...