पटना, अगस्त 5 -- भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से गयाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का कोड (जीएवाई) होने पर आपत्ति जताते हुए इसमें बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अंग्रेजी शब्द जीएवाई (गे) को सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से अपमानजनक और असहज माना जाता है। इस पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जवाब दिया कि यह कोड अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ ने तय किया है। इसे सिर्फ बेहद खास परिस्थितियों में ही बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले भी एयर इंडिया ने यह कोड बदलने की मांग की थी, लेकिन संघ ने अपने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे कोड स्थायी होते हैं और सिर्फ सुरक्षा जैसी गंभीर वजहों से ही बदले जा सकते हैं। इस पर डॉ. सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ से विश...