कोडरमा, मई 19 -- कोडरमा। वरीय संवाददाता। बिहार के गया जी से लापता नाबालिग कोडरमा में किन्नरों के समूह से बरामद हुआ। वह बातचीत में किन्नरों की तरह व्यवहार कर रहा था। हालांकि, मेडिकल जांच के बाद भी पता चल सकेगा कि वह पूरी तरह से किन्नर बना है या नहीं। पुलिस के अनुसार, बिहार के गयाजी जिले के मानपुर से एक नाबालिग करीब 10 दिन पहले लापता हो गया था। उसके पिता ने मानपुर थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन खंगाला तो वह कोडरमा स्टेशन के आसपास का मिला। इसके बाद गयाजी की पुलिस की मदद से नाबालिग के परिजन झुमरी तिलैया पहुंचे और स्थानीय थाने में मामले की सारी जानकारी दी। लोकेशन पर जब तिलैया पुलिस पहुंची तो वहां का माजरा देखकर लोग अचंभित रह गए। नाबालिग किन्नरों के साथ था और वह भी उन्...